जयपुर : छात्रों को कॉलेज में नमाज अदा करने से रोकने पर उठा विवाद, NSUI और ABVP हुई आमने-सामने

By: Ankur Sun, 14 Nov 2021 12:48:57

जयपुर : छात्रों को कॉलेज में नमाज अदा करने से रोकने पर उठा विवाद, NSUI और ABVP हुई आमने-सामने

जयपुर के राजस्थान कॉलेज में कुछ छात्र शुक्रवार को नमाज अदा कर रहे थे जिन्हें एक शिक्षक और गार्ड ने रोक दिया था जो कि अब तूल पकड़ता जा रहा हैं। दिया। कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया गया था। इस मामले में NSUI और ABVP आमने-सामने हो गई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में नमाज अदा करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, NSUI ने नमाज अदा करने को सही ठहराया और नमाज रोकने वाले शिक्षक और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध शुरू कर दिया है।

NSUI के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया की विश्वविद्यालय में नमाज अदा कर रहे छात्रों को जबरदस्ती उठाया गया। इससे कुछ लोगों की संकीर्ण सोच का पता चलता है। NSUI ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दोषी शिक्षक और गार्ड को हटाने की मांग की है। साथ ही, चेतावनी दी है कि समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो NSUI कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।

इस पूरे मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षक और गार्ड के समर्थन में आ गए हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री हुशियार मीणा ने कहा कि कुछ लोग कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। विद्या के मंदिर को धार्मिक अखाड़ा बनाने की साजिश रची जा रही है। इसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। मीणा ने कहा कि एक और राजस्थान सरकार मंदिर निर्माण पर रोक लगा रही है। विश्वविद्यालय में नमाज अदा करने की नई परंपरा शुरू हो रही है। इसे परिषद कभी शुरू नहीं होने देगी।

ये भी पढ़े :

# T20 WC : फाइनल आज, ऐसा बोले फिंच-विलियमसन, इन 3 दिग्गजों की नजर में ये बनेगा चैंपियन

# World Diabetes Day 2021: ये 9 हेल्दी चीजें डायबिटीज में शरीर पर करती हैं उल्टा असर, तुरंत बना ले दूरी

# पाली : टायर फटने से असंतुलित हुए ट्रेलर के साथ हुआ हादसा, कैबिन में भभकी आग और जिंदा जला ड्राईवर

# कंगना रनोट के आजादी भीख में मिलने वाले बयान पर बोले राजस्थान नेता प्रतिपक्ष कटारिया, लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिली है आजादी

# कल मिलने वाला था कृष्णा नागर को खेल रत्न, हुआ मां का निधन, दिल्ली से लौटे जयपुर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com